मुझे तुरंत लोन चाहिए वेबसाइट का उद्देश्य

मुझे तुरंत लोन चाहिए वेबसाइट की विशेषताएं

क्या आपको तुरंत ऑनलाइन लोन चाहिए तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं क्योंकि इस वेबसाइट पर हम आपको तुरंत लोन लेने वाली एप्स तथा कुछ ऐसे बैंक के नाम बताएंगे जिसका इस्तेमाल करके आप तुरंत ही अपने बैंक खाते में पर्सनल लोन प्राप्त कर पाओगे।

अगर हम बात करें तुरंत लोन लेने वाले एप्लीकेशन की तो मार्केट में बहुत सारी ऐसी एप्लीकेशन है जो आपको लोन प्रदान करती है लेकिन हम यहां पर सिर्फ उन वेबसाइट पर चर्चा करते हैं जो वेबसाइट आपको तुरंत तथा किफायती इंटरेस्ट पर लोन प्रदान करती है। नीचे हमने कुछ ऐसी एप्स पर चर्चा की है जो आपको तुरंत लोन प्रदान करेगी तथा इन एप्स से आप पेपरलेस से लोन प्राप्त कर सकते हो।

तुरंत लोन देने वाले एप्स की लिस्ट

टाटा कैपिटल पर्सनल लोन

अगर आपको तुरंत ऑनलाइन लोन चाहिए तो टाटा कैपिटल आपको बहुत किफायती दामों में पर्सनल लोन दे देगा। इसके लिए आपको कुछ सिंपल स्टेप्स फॉलो करने होंगे तथा लोन लेने से पहले अपनी एलिजिबिलिटी जरूर चेक कर ले, क्योंकि टाटा कैपिटल पर्सनल लोन लेने के लिए आपको लोन लेने की एलिजिबिलिटी होनी अनिवार्य है। इसके अलावा आप टाटा कैपिटल लोन से 75000 से लेकर 25 लाख तक का लोन ले सकती हो ।

टाटा कैपिटल पर्सनल लोन लेने के लिए एलिजिबिलिटी

टाटा कैपिटल पर्सनल लोन लेने के लिए आप टाटा कैपिटल द्वारा दिया गया एलिजिबिलिटी लोन कैलकुलेटर का इस्तेमाल कर सकते हो, जिससे आपको आसानी से पता चल जाएगा कि आप लोन लेने के लिए समर्थ है या नहीं।

टाटा कैपिटल लोन लेने के लिए डॉक्यूमेंट

  • पिछले 6 महीने की बैंक स्टेटमेंट
  • सैलरी स्लिप
  • गवर्नमेंट आईडी प्रूफ
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • अन्य बैंक लोन दस्तावेज

टाटा कैपिटल पर्सनल लोन लेने के फायदे

  • इससे आप 35 लाख तक का लोन ले सकते हैं
  • लोन अवधि 6 साल तक की होगी।
  • प्रोसेसिंग फीस केवल 51 रुपए की होगी।
  • ब्याज दरें 10.99% प्रतिवर्ष से शुरू हैं।

टाटा कैपिटल पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कैसे करें?

डॉक्यूमेंट तथा एलिजिबिलिटी चेक करने के लिए आप इस पर्सनल लोन को अप्लाई करने के लिए टाटा कैपिटल की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर वहां पर पर्सनल लोन अप्लाई कर सकते हैं

अगर आप ऑनलाइन लोन अप्लाई नहीं करना चाहते तो आप ऑफलाइन टाटा कैपिटल की ब्रांच में जाकर पर्सनल लोन अप्लाई कर सकते हो।

टाटा कैपिटल पर्सनल लोन image

KreditBee App

KreditBee App मशहूर लोन देने वाली ऐप है जिसका इस्तेमाल करके लाखों लोग लोन ले चुके हैं। अगर आपको तुरंत लोन चाहिए तो यह ऐप कुछ ही मिनट के अंदर आपको पर्सनल लोन किफायती ब्याज दरों के साथ आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर देगी। इस ऐप की सबसे अच्छी बात यह है कि आप 62 दिनों से लेकर 2 साल तक का लोन आसान किस्तों पर प्राप्त कर सकते हो। नीचे हमने KreditBee App से पर्सनल लोन लेने के लिए कुछ महत्वपूर्ण बातों का उल्लेख किया है जो आपके लिए बहुत उपयोगी सिद्ध होगी।

KreditBee App से लोन लेने के लिए एलिजिबिलिटी क्या होगी

  • आपका आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक होना जरूरी है जिससे आपकी वेरिफिकेशन हो पाएगी 
  • आपका सिविल स्कोर अच्छा होना चाहिए
  • लोन अमाउंट ट्रांसफर करने के लिए आपके पास सेविंग अकाउंट होना जरूरी है
  • आपकी उम्र 21 वर्ष से लेकर 58 वर्ष तक होनी चाहिए

KreditBee  लोन लेने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड 
  • कामकाजी करने वाले लोगों अपनी सैलरी स्लिप अपलोड कर सकते हैं जिससे वह ज्यादा अमाउंट का लोन ले सकते हैं 

KreditBee  लोन लेने के फायदे

  • यह ऐप आपको 62 दिन से लेकर 2 साल तक का लोन देती है
  • इससे आप ₹1000 से लेकर ₹400000 लोन तक का लोन लिया जा सकता है
  • बाकी पर्सनल लोन एप के कंपैरिजन इस ऐप में प्रोसेसिंग फीस कम लगती है
  • यह ऐप आपको आधार कार्ड लोन प्रदान करता है

KreditBee अप से लोन कैसे ले?

लोन लेने के लिए सबसे पहले आप KreditBee  ऐप डाउनलोड करें फिर अपना मोबाइल नंबर से अप में रजिस्टर कर ले।

अप में रजिस्टर हो जाने के बाद आप पर्सनल लोन के विकल्प पर  क्लिक करके लोन की एप्लीकेशन भर दे।

KreditBee App image

CASHe Personal Loan App

CASHe  तुरंत लोन देने वाला ऐप  है, जिससे आप आसानी से घर बैठे अपने फोन से पर्सनल आधार कार्ड पर लोन प्राप्त कर सकते हो।  इसके साथ ही यह एप पे लेटर का ऑप्शन भी देती है जिसका उपयोग करके आप ऑनलाइन शॉपिंग 0% इंटरेस्ट के साथ कर सकते हो। नीचे हमने cashe अप के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातों पर चर्चा की है जो आपको इस ऐप से पर्सनल लोन लेने के लिए मदद करेगी।

CASHe लोन लेने के लिए डॉक्यूमेंट

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • 3 महीने की सैलरी स्लिप
  • गवर्नमेंट अप्रूव्ड आईडी प्रूफ
  • एड्रेस प्रूफ

CASHe पर्सनल लोन लेने के लिए एलिजिबिलिटी

  • आपकी उम्र 23 वर्ष से लेकर 58 वर्ष तक होनी चाहिए
  • आपकी आय कम से कम ₹15000 तक होनी चाहिए
  • आपका सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए

CASHe  पर्सनल लोन लेने के फायदे

  • इस ऐप से आप ₹1000 से लेकर ₹4 लख रुपए तक चल लोन ले सकते हो
  • लोन देने की अवधि का समय 90 दिन से लेकर 540 दिन तक का है
  • लोन राशि पर आपको सिर्फ तीन परसेंट की प्रोसेसिंग फीस लगेगी
  • ब्याज दरें 2.25 परसेंट प्रतिमा से शुरू हो जाती है

CASHe पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कैसे करें?

CASHe पर्सनल लोन पर्सनल लोन अप्लाई करने के लिए आप प्ले स्टोर से इस CASHe  ऐप को डाउनलोड कर ले फिर अपना अकाउंट बनाएं । अकाउंट बन जाने के बाद इस ऐप में पर्सनल लोन लेने की ऑप्शन को खोजें फिर अपनी सारी डिटेल भरकर पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर दें।

CASHe  पर्सनल लोन app image

Moneyview app

moneyview एक बेहतरीन लोन देने वाली ऐप है, जिसका इस्तेमाल करके आप कुछ ही मिनट के अंदर 10,000 से लेकर 5,00,000 का लोन प्राप्त कर सकते हो।  इस ऐप को प्ले स्टोर पर लाखों लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है तथा इस ऐप की प्ले स्टोर पर रेटिंग भी बहुत अच्छी है। नीचे हमने इस ऐप के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी दी है, जिसको जरूर पढ़ें।

moneyview लोन लेने के लिए डॉक्यूमेंट

  • moneyview पर्सनल लोन लेने के लिए एलिजिबिलिटी
  • लोन लेने के लिए आपकी आयु 21 से 57 वर्ष के बीच होनी चाहिए
  • आपका सिविल स्कोर अच्छा होना चाहिए
  • आपकी इनकम कम से कम 13500 तक होनी चाहिए
  • आपकी सैलरी बैंक अकाउंट में हर महीने क्रेडिट होनी चाहिए

moneyview  पर्सनल लोन लेने के फायदे

  • 2% की प्रोसेसिंग फीस ली जाती है
  • तीन मंथ से लेकर 60 महीने तक का लोन दिया जाता है
  • 1.33% से इंटरेस्ट रेट शुरू हो जाता है
  • लोन लेने की पूरी प्रक्रिया पेपरलेस है

moneyview app से पर्सनल लोन अप्लाई कैसे करें?

सबसे पहले प्ले स्टोर पर जाकर moneyview  app को डाउनलोड कर ले फिर उसमें अपना अकाउंट बना ले, अब अपनी मनपसंद का लोन प्लान को सेलेक्ट करें।

इसके बाद अपनी लोन एप्लीकेशन को डिजिटल भरकर लोन के लिए आवेदन कर दें।

moneyview app image

mPokket app

mPokket भारत की मशहूर इंस्टेंट लोन देने वाली ऐप है, इस ऐप से आप ₹500 से लेकर ₹30,000 तक का लोन कुछ ही मिनट में प्राप्त कर सकते हो। यह ऐप सबसे कम अमाउंट का लोन प्रदान करती है, जिससे स्टूडेंट या फिर जरूरतमंद लोग कम से कम ₹500 तक का लोन आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

mPokket लोन लेने के लिए डॉक्यूमेंट

  • गवर्नमेंट अप्रूव्ड पहचान पत्र
  • पैन कार्ड तथा आधार कार्ड
  • अगर आप सैलरी लोन लेना चाहते हैं तो आपके पास सैलरी स्लिप होनी जरूरी है

mPokket  पर्सनल लोन लेने के लिए एलिजिबिलिटी

  • आपकी उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए
  • आपके पास बैंक खाता होना चाहिए
  • अगर आप सैलरी लोन लेना चाहते हैं तो आपकी उम्र 40 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए

mPokket  पर्सनल लोन लेने के फायदे

  • इस ऐप से आपको ₹500 से लेकर ₹30000 तक का लोन मिल जाएगा
  • इसमें लोन प्रोसेसिंग फीस ₹50 से लेकर ₹200 तक है
  • mPokket पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कैसे करें?
  • प्ले स्टोर से ऐप को डाउनलोड करें फिर अपना खाता बनाएं.
  • खता बन जाने के बाद अपना मनपसंद लोन का चयन करें फिर लोन एप्लीकेशन ऑनलाइन भर दे.
  • यह एक तुरंत लोन देने वाला ऐप है

mPokket पर्सनल लोन अप्लाई कैसे करें

सबसे पहले mPokket अप को डाउनलोड कर ले, डाउनलोड करने के बाद अपना खाता बना ले। खता बन जाने के बाद आप पर्सनल लोन के ऑप्शन को सेलेक्ट करें फिर लोन लेने के लिए एप्लीकेशन को सबमिट कर दें फिर कुछ ही घंटे के बाद पर्सनल लोन बैंक खाते में क्रेडिट हो जाएगा।

mPokket पर्सनल लोन app

Urban Money App

Urban Money Loan App, किसी भी Young Salaried Employees और College Student को तुरंत लोन देने वाला ऐप है, जिसकी मदद से आप न्यूनतम ₹500 और अधिकतम ₹50,000 की धनराशि का Loan 2% से 9% के ब्याज दर पर 61 दिन से लेकर 4 महीने तक के लिए प्राप्त कर सकते हैं।

यह लोन देने वाला Urban Money App, RBI द्वारा Verified किया गया है और यह एक NBFC Registered, Loan App है। इस ऐप के माध्यम से दी जाने वाली सबसे बड़ी सुविधा यह है कि आपको लोन प्राप्त करने के लिए किसी भी प्रकार का Processing Fees नहीं देना पड़ेगा और यह Hytone Merchants PVT LTD. द्वारा प्रोवाइड किए जाने वाला लोन ऐप है।

इस ऐप के माध्यम College Student को लोन प्राप्त करने के लिए उसकी उम्र 18 वर्ष से अधिक और College ID होनी चाहिए और यदि कोई Salaried Person इस ऐप के माध्यम से लोन Apply कर रहा है, तो उसकी Monthly Salary कम से कम ₹9000 होनी चाहिए।

इसके अतिरिक्त यदि आपको इस ऐप के माध्यम से लोन लेने में किसी प्रकार की दिक्कत हो, तो आप Customer Care से संपर्क करने के लिए support@urbanmoney.co Mail या फिर +913368270407 पर Call करके अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

Urban Money App image

Pockelty App

अगर आपको लोन चाहिए अर्जेंट तो Pockelty Loan App आपको किफायती दामों पर लोन प्रदान करेगा, जिससे Salaried या Self Employed Person ऑनलाइन माध्यम से लोन के लिए आवेदन कर तुरंत ₹50000 धनराशि का लोन प्राप्त कर सकता है।

इस ऐप के माध्यम से लोन लेने पर आपको 1% से 3% प्रति माह के अनुसार ब्याज दर तथा 0.6% के हिसाब से Processing Fees देना पड़ेगा और आप न्यूनतम 61 दिन तथा अधिकतम 120 दिनों के लिए लोन प्राप्त कर सकते हैं।

इस App की सहायता से अभी तक 10 लाख लोग लोन प्राप्त कर चुके हैं और Google Play Store पर इस ऐप की Rating 4.7 है। इसके अतिरिक्त यदि आप इस Pockelty Loan App को किसी व्यक्ति को रेफर करते हैं, तो आपको प्रत्येक रेफर पर आपको ₹500 कमाने का मौका भी मिल सकता है।

इस ऐप के माध्यम से लोन प्राप्त करने के लिए आपको ज्यादा लंबी प्रक्रिया नहीं अपनानी पड़ेगी, मात्र कुछ स्टेप पूरा करने के पश्चात लोन की धनराशि आपके बैंक अकाउंट में पहुंच जाएगा और यदि आपको इस ऐप के माध्यम से लोन लेने में किसी भी प्रकार की दिक्कत हो, तो helpdesk@support.pocketly.in पर Mail कर कस्टमर केयर से समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है।

Pockelty App image

Navi App

Navi Loan App के बारे में आप बहुत अच्छी तरीके से जानते होंगे, क्योंकि अक्सर इस ऐप का विज्ञापन देखने को मिलता रहता है, तो हम आपको बता दें कि अगर आपको पर्सनल लोन चाहिए तो यह ऐप अधिकतम 20 लाख रुपए का लोन 3 महीने से 48 महीने के लिए प्राप्त कर सकते हैं,

जिस पर आपको 9.9% से 45% प्रतिवर्ष के अनुसार ब्याज दर चुकाना पड़ेगा, लेकिन इस ऐप की सहायता से आपको लोन प्राप्त करने के लिए आपकी Minimum Household Income – ₹3,00,000 P.A. होना चाहिए तथा इस ऐप के माध्यम से लोन आवेदन की प्रक्रिया 100% डिजिटल प्रक्रिया है।

इसके अतिरिक्त हम आपको बता दे की इस Navi Loan App के माध्यम से आप न केवल Personal Loan की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं, बल्कि Home Loan, Health Insurance, UPI और Investments in Mutual Funds & Gold किसी सुविधा का भी लाभ उठा सकते हैं।

इस Navi Loan App की सहायता से लोन लेने संबंधित किसी प्रकार भी दिक्कत हो, तो इस कंपनी के कस्टमर केयर से संपर्क करने के लिए help@navi.com पर मेल कर सकते हैं या फिर आप चाहे, तो इस कंपनी का मुख्यालय Bengaluru, Karnataka में स्थित है, वहां जाकर संपर्क कर सकते हैं।

Navi App image

Bajaj Finserv loan App

Bajaj Finserv भी एक काफी बेहतरीन और प्रसिद्ध तुरंत लोन देने वाला ऐप है, जिसकी मदद से आप पर्सनल लोन के रूप में कम से कम ₹20000 और अधिक से अधिक 40 लाख रुपए का लोन प्राप्त कर सकते हैं। इस ऐप की सहायता से लोन लेने पर आपको 11% से 34% प्रतिवर्ष के अनुसार ब्याज दर चुकाना पड़ेगा।

इस ऐप की सबसे अच्छी बात यह भी है कि यह लोन ऐप कम से कम 12 महीने और अधिकतम 96 महीने के लिए लोन प्रोवाइड करता है तथा लोन प्राप्त करने के लिए Processing Fees 3.93% है तथा आप इस App की मदद से No Cost EMI पर Shopping भी कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त हम आपको बता दे की Bajaj Finserv Bill Payment & Online Recharge, EMI Card, BHIM UPI, Fixed Deposits, Credit Card, Insurance, Mutual Fund, Fixed Deposit जैसे अन्य Financial Service उपलब्ध कराता है।

Bajaj Finserv loan App image

Lazypay App

अगर आप PayU Finance (India) Pvt. Limited कंपनी के माध्यम से लोन प्राप्त करना चाहते हैं, तो ऐसे में आप Lazypay Loan App का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस ऐप की मदद से 3 से 24 महीने तक के लिए अधिकतम ₹500000 का लोन अमाउंट 15% से 32% प्रतिवर्ष ब्याज दर के आधार पर प्राप्त कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त इस ऐप के माध्यम से लोन प्राप्त करने के लिए Processing Fees के रूप में लोन अमाउंट का 2% पेमेंट करना पड़ेगा और इस ऐप द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाली सबसे बड़ी सुविधा यह है कि आप ₹10000 की धनराशि 15 से 30 दिनों के लिए बिना किसी ब्याज दर पर प्राप्त कर सकते हैं।

Lazypay Loan App, 45000 से ज्यादा Stores से शॉपिंग करने का मौका देता है तथा इस ऐप के माध्यम से लोन लेने की प्रक्रिया 100% डिजिटल प्रक्रिया है और आप इस ऐप की मदद से Bill Payment जैसे और भी अन्य सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

Lazypay App image

SmartCoin App

अगर आपको लोन चाहिए अर्जेंट तो SmartCoin Loan App का उपयोग करें क्योंकि यह ऐप 1 मिनट के अंदर तुरंत लोन प्रोवाइड करने का दावा करता है यदि आप अधिकतम ₹100000 का लोन तुरंत प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप इस SmartCoin App का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह एक RBI registered लोन ऐप है, जिसके माध्यम से आपको लोन लेने में कोई दिक्कत नहीं होगी।

SmartCoin, 30% से 90% के ब्याज दर पर 2 महीने से लेकर 12 महीने तक के लिए लोन प्रोवाइड करता है तथा इस ऐप की सहायता से लोन प्राप्त करने के लिए आपको Minimal Paperwork की प्रक्रिया भी पूर्ण करनी पड़ेगी तथा यह SmartCoin App English, Hindi समेत 7 भाषाओं में उपलब्ध है।

इस SmartCoin App के माध्यम से आप जो लोन की धनराशि प्राप्त करेंगे, उसे चुकाने के लिए बहुत साधारण Repayment Options दिया गया है और इस ऐप के माध्यम से लोन लेने के लिए आप एक Self-employed Salaried Person जिसकी उम्र 21 वर्ष से लेकर 45 वर्ष के बीच में होनी चाहिए और साथ में Monthly Salary ₹20000 होना अनिवार्य है।

इसके अतिरिक्त इस ऐप के माध्यम से लोन लेने में आपको किसी प्रकार की समस्या हो, तब आप +91-9148 380504 पर Call करके या फिर help@smartcoin.co.in पर Mail करके कस्टमर केयर से संपर्क करने के पश्चात अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

SmartCoin App image

Kissht App

Kissht App भी ऊपर बताए हुए तुरंत लोन देने वाला ऐप की तरह एक RBI-Registered NBFC Loan App है, जिसकी मदद से आप अधिकतम ₹2,00,000 का लोन प्राप्त कर सकते हैं और लोन आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण कर लेने के पश्चात यह Loan App 5 मिनट के अंदर लोन प्रोवाइड कर देता है।

इस ऐप की सहायता से आप लोन की जो धनराशि प्राप्त करेंगे, उस लोन अमाउंट पर आपको 18% – 36% प्रतिवर्ष ब्याज दर चुकाना पड़ेगा तथा Processing Fees 3% है और इस App की मदद से आपको अधिकतम 24 महीने के लिए लोन प्राप्त हो सकता है।

यह Loan App कई सारे Finance Company के साथ मिलकर लोन की धनराशि उपलब्ध करवाता है तथा इस ऐप के द्वारा भी लोन आवेदन की प्रक्रिया 100% डिजिटल प्रोसेस है और इस App द्वारा लोन लेने में दिक्कत आने पर care@kissht.com पर mail या 02262820570/ 0224891492 पर Call समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

Kissht App image

Nira App

अगर आपको तुरंत पर्सनल लोन चाहिए तो यह ऐप आपको ₹5000 से ₹100000 तक का लोन न्यूनतम 91 दिन से लेकर अधिकतम 24 महीने के लिए 2% से 3% प्रति माह के आधार पर लोन प्रोवाइड करता है तथा इस ऐप द्वारा लोन प्राप्त करने हेतु Processing Fees ₹350 + GST है।

आप इस ऐप पर लोन आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण कर लेते हैं, तो लोन की धनराशि प्राप्त करने के लिए आपको अधिकतम 24 घंटे तक इंतजार करना पड़ सकता है। इसके अतिरिक्त लोन आवेदन करने वाले व्यक्ति की उम्र 22 से 59 वर्ष के बीच  होना चाहिए तथा उसकी मासिक सैलरी कम से कम ₹12000 होना अनिवार्य है।

वर्तमान समय में इस ऐप के माध्यम से लोन लेने वाले व्यक्तियों की संख्या एक करोड़ से ज्यादा है और इस ऐप को 4.2 कि Rating प्राप्त है और यदि आपको इस ऐप के माध्यम से लोन लेने में किसी प्रकार की दिक्कत हो, तो आप support@nirafinance.com पर मेल कर अपनी समस्या समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

Nira App iamge


Popular CATEGORIES